Sunday, 15 January 2017

उबले हुए अंडे के भीतर से निकला जहरीला कीड़ा, तस्वीरें

अगर आप भी अंडे खाने के शौकीन हैं तो जरा संभल जाएं। एक अंडे के भीतर ऐसी चौंकाने वाली चीज निकली कि जिसे देख हर किसी के होश उड़ जाएं। मामला हिमाचल के ऊना में सामने आया है।

जानकारी के अनुसार ऊना के बसदेहड़ा कस्बे में एक मुर्गी के अंडे से जहरीला कीड़ा निकला है। खरीदार ने इस अंडे को उबाल लिया था लेकिन काटकर जैसे ही इसे खाने लगा कि उसकी नजर अंडे के भीतर एक काले रंगे के निशान पर पड़ी।

उसने अंडे के भीतर से पीले रंग का हिस्सा निकाल लिया। अंडे के सफेद हिस्से में एक कीड़े जैसा कुछ दिखाई दिया। यह मरा हुआ जहरीला कीड़ा था। यह कीड़ा सांप के छोटे बच्चे की तरह लग रहा था।

खरीदार गुरशरण सिंह ने बताया कि वह बाजार से मुर्गी के 6 अंडे लेकर घर आया ‌था। घर जाकर सभी अंडे उबाल दिए। तब उनमें से एक अंडा उबलने के बाद काला हो गया। गुरशरण उस अंडे को काटकर खाने ही वाला था कि उसकी नजर अंडे के अंदर चिपके जहरीले कीड़े पर पड़ गई।

ऐसा नहीं है कि सभी अंडों में ऐसा हो सकता है, लेकिन कई बार अंडे में ऐसी चीजें भी हो सकती हैं। ऐसे में आप भी अंडों को अच्छी तरह देख परख कर ही खाएं।

अंडे के भीतर ये कीड़ा कहां से आया, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। अंडे के भीतर ये कीड़ा कहां से आया, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। मामला सामने आने के बाद अब लोग अंडे खाने से हिचक जरूर रहे हैं।

Christmas lights wallpaper(2880x2160)

Christmas lights wallpaper(2880x2160)
Christmas lights wallpaper(2880x2160)

Saturday, 14 January 2017

तस्वीरें वायरल- सरेआम सबके सामने उत्तर गई दीपिका की ड्रेस, हाथ से कवर करना पड़ा



बॉलीवुड स्टार ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ का प्रीमियर रखा गया जिसमें हॉलीवुड ऐक्ट्रेस विन डीजल सहित बॉलीवुड के कई बड़े स्टार पहुंचे। विन डीजल कल ही भारत आए और यहां उनका धमाकेदार स्वागत हुआ। दीपिका पादुकोण ने इस प्रीमियर के लिए गोल्डेन गाउन चुना आपको बता दें की वह बहुत ही सिज़लिंग और सैक्सी नज़र आ रही थीं। दीपिका अपने इस लुक को लेकर काफी चर्चाओं में आ गई हैं। आपको बता दें कि दीपिका के लिए ये गाउन नईम खान ने डिजाइन किया है। लेकिन सिज़लिंग गाउन दीपिका के लिए मुसीबत बन गया जब वह चल रही थी तो उनका गाउन थोड़ा सा खिसक गया जिसके चलते दीपिका को ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा लेकिन वह घबराई नहीं बल्कि हाथ से अपना क्लीवेज ढक लिया।


जनकरी दें कि दीपिका और विन डीजल स्टारर फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ आज ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है।

posted from Bloggeroid

Download Matterhorn mountain at Sunset wallpaper


Download Matterhorn mountain at Sunset wallpaper

Click  Download Matterhorn mountain at Sunset wallpaper